Home Page »  S »  Suzonn
   

Sun Lo Na Lyrics


Suzonn Sun Lo Na

एकलौता दिल मेरा तुझपे ही क़ुरबां हुआ
हक़ीकत है या कोई है वहमी दास्तां
सोहबत में तेरी गुज़ारूं शाम-ओ-सुबह
दिलकश रहे ज़िंदगी है बस यही एक दुआ
सुन लो ना
लफ्ज़ कम से हो गए
हाज़िर जो तुम हो यहाँ
दिल राज़ी है आने को
तेरे ही गुलिस्तां
हम-तुम जो संग रहे
कायम रहे खुशियाँ
धागे में जोड़ दूँ
और गवाह हो ये दुनिया
दिल की दुआ है सलामत रहे
सुकून हर रात का
अपना भी किस्सा एक हिस्सा बने
खुशरंग कायनात का
किस्मत से थोड़ा इज़ाजत ले के
ख्वाब तुम बुन लो ना, हाँ
सुन लो ना
सुन लो ना
सुन लो ना
Most Read Suzonn Lyrics


Browse: